बैगा समुदाय के मध्य किया गया ईव्हीएम का प्रदर्शन - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, August 27, 2023

बैगा समुदाय के मध्य किया गया ईव्हीएम का प्रदर्शन

मण्डला (NEWS WITNESS) - स्वीप गतिविधि अंर्तगत कान्हा नेशनल पार्क के ग्राम खटिया में बैगा समुदाय के मतदाताओं को एकत्र कर ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन किया गया जिसमें मतदाताओं ने बेझिझक मॉकपॉल कर मशीन से मतदान करने का तरीका सीखा। मॉकपॉल के दौरान उपस्थित मतदाताओं को व्हीव्हीपेट की पर्ची दिखाते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। बैगा मतदाताओं के टोले में इस तरह का यह पहला आयोजन है। 

ईवीएम प्रदर्शन के साथ-साथ उपस्थित जनजातीय समुदाय के मतदाताओं को स्थानीय बोली में निष्पक्ष मतदान के लिए शपथ दिलाकर प्रेरित किया गया। इस अवसर पर मधुअली सहायक स्वीप नोडल, मास्टर ट्रेनर प्रवीण वर्मा, सेक्टर ऑफिसर मुकेश कुलस्ते, राजस्व निरीक्षक एसएल भलावी, फॉरेस्ट गार्ड एसआर मरावी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सौरभ उइके और योगेश भघाले उपस्थित थे।

 

दिव्यांग व्यक्ति ने सीखा मशीन से मतदान करना

 

इसी क्रम में एक अन्य आयोजन में ग्राम पंचायत मोहगांव रैयत में ईवीएम से वोटिंग करने के लिए दिव्यांग व्यक्ति लखन सिंह मार्को ने ईवीएम से वोट देना सीखा, सभी को बटन के सम्मुख दिखाए गए चिन्ह और बीवीपेट में वोट की पर्ची भी दिखलाई गई ताकि मतदाता आश्वास हो सके कि उन्होंने जिसे मत दिया है उसी को मत गया है।


No comments:

Post a Comment