निवास/मंडला (NEWS WITNESS) - जिले में लगातार सड़क हादसे की खबर सामने आ रही हैं। वही जानकारी के अनुसार निवास मंडला मार्ग के बीच तरवानी घाट पर एक ट्रक और चार पहिया कार की आमने सामने टक्कर होने का मामला सामने आया हैं।
जिसमें चालक छोटी खेरी मंडला निवासी की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग कार पर फसे हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं। बताया गया की कार पर चालक सहित मंडला के दो अधिवक्ता निवास की ओर आ रहे थे तभी यह हादसा हुआ हैं।
दोनो अधिवक्ताओं की हालत गंभीर बनी हुई हैं जिन्हे निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। हादसे में विनोद कुमार गोटिया पिता रामा प्रसाद उम्र 43 वर्ष एवं मुकेश श्रीवास्तव पिता राम गोपाल उम्र 50 वर्ष मंडला निवासी घायल है जिन्हें जबलपुर मेडिकल रेफर किया गया हैं। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए है। वही घटना के बाद से ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया हैं।
रिपोर्ट - रोहित चौकसे, निवास
मो. 9407318086







No comments:
Post a Comment