मंडला (NEWS WITNESS) - नेशनल हाईवे 30 में मौत का सफर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन NH30 में हादसे की खबर सामने आ रही है। बुधवार की शाम करीब 06 बजे मंडला बिछिया नेशनल हाईवे 30 में एक चौपहिया वाहन और मोटरसाईकिल की जबरदस्त भिंडत हो गई। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल है।
जानकारी
अनुसार बिछिया थाना अंतर्गत एनएच 30 के
ग्राम औराई में एक इनोवा कार क्रमांक एमपी 20 टीए 1947 और मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 51 एमजी 2985 की जोरदार टककर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही एक बाईक सवार की
मौत हो गई। वहीं दूसरा बाईक सवार घायल है। बिछिया
थाना प्रभारी खेम सिंह पन्द्रो ने बताया कि एक बाइक में दो लोग सवार होकर मंडला से
बिछिया की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान तेज रफ्तार में एक इनोवा कार जो रायपुर
से जबलपुर की ओर जा रही थी। इनोवा कार और मोटरसाईकिल की ग्राम
औराई में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की घटना
स्थल पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर घायल है। जिसे तत्काल बिछिया अस्पताल उपचार
के लिए भेजा गया। घायल युवक का उपचार चल रहा है। फिलहाल बिछिया पुलिस हादसे की
जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment