मंडला - जिले में
अवैध कारोबार और गतिविधियों के खिलाफ मंडला पुलिस सख्त नजर आ रही है। इसी के
अंतर्गत थाना कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार अवैध कार्यो के खिलाफ कार्रवाई की जा
रही है। इसी क्रम में पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लालबहादूर शास्त्री
वार्ड मंडला में सुरेश नंदा के मकान के पीछे कुछ लोगों द्वारा ताश पत्तों पर हार
जीत का दांव लगाकर रुपये पैसों का जुआ खेल रहे हैं। जानकारी अनुसार मंडला कोतवाली
पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर जुआरियों पर कार्यवाही की गई। कार्रवाई के दौरान
पुलिस ने तेजलाल पिता पुन्नूलाल पटैल 64 साल निवासी एकता कालोनी, जगदीश पिता शंकर लाल यादव 38 साल निवासी सरदार भगत सिंह वार्ड, राजू पिता रामप्रसाद कछवाहा 45 साल निवासी सरदार भगत सिंह वार्ड, सुरेश पिता बजारी लाल नंदा 42 साल निवासी लालबहादूर शास्त्री वार्ड, रितेश पिता राजकुमार पटैल 35 साल निवासी स्वामी सीताराम
वार्ड, ओम पिता
प्रमोद कोष्टा 23 साल
निवासी स्वामी सीताराम वार्ड, राजा
पिता भद्दू बंजारा 30 साल
निवासी तिलक वार्ड, भक्कू
पिता रामचंद चौरसिया 55 साल
निवासी श्रीराम वार्ड के साथ दो महिलाएं लता बाई पति गणेश यादव 50 वर्ष निवासी लाल बहादूर
शास्त्री, सम्पतिया
बाई पति सुरेश नंदा 38 निवासी
लाल बहादूर शास्त्री वार्ड मंडला को पकड़ा गया है। बता दे कि फड़ पर ताश
पत्तों पर हार जीत का दांव लगाकर हार जीत का खेल खेला जा रहा था। पकड़े गए
जुआरियों के पास से राशि और
ताश के 52 पत्ते जप्त
किए गए है। पकड़े गए आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में
लिया गया है। कार्रवाई में एसडीओपी मंडला अश्विनी कुमार के मार्गदर्शन मे थाना
प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, लक्ष्मी पुष्पकार,
चंद्रकुमार, ज्योति
नाग, आरक्षक
अमित गरयार, रज्जन
तेकाम, संतराम
मरावी, केशव
मरावी शामिल रहे।
Sunday, July 16, 2023

पुलिस ने घेराबंदी करके 2 महिला सहित 8 पुरुष जुआरियों को पकड़ा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में जानिये
News Witness is more than a just a News Portal. It is people’s voice and soul too. A pure form of journalism which never compromises in reporting quality and in the traditional values and ethics of journalism.
No comments:
Post a Comment