मंडला - जिले में अवैध शराब संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध आबकारी विभाग अभियान चलाकर कार्रवाई कर
रहा है। मंडला कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी सीमा
धुर्वे कश्यप के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए अभियान
चलाया जा रहा है। अवैध
मदिरा के संग्रहण, परिवहन
एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत विगत दिवस आबकारी वृत मंडला के
सिंहवाहिनी वार्ड, सीताराम
वार्ड, हाउसिंग
वार्ड, बम्हनीबंजर
के विभिन्न स्थानों में दबिश देकर मदिरा के अवैध निर्माण, विक्रय करने वालों पर आबकारी
बल द्वारा कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान 25 पाव विदेशी शराब जब्त की गई। इसके साथ ही 30 डिब्बे महुआ लहान के जब्त कर
मौके पर ही नष्ट किया गया। इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से 45 लीटर कच्ची शराब जप्त की
गई। कार्रवाई के दौरान 07 प्रकरण
पंजीबद्ध किए गए। जिसमें आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1), क, च के तहत अपराध पंजीबद्ध
किया गया। कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक सर्वेश नागवंशी, आबकारी आरक्षक सत्यपाल, राजेन्द्र खंडेलकर, नेतराम ककोटिय, बिहारी साहू उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment