निःशुल्क नेत्र शिविर में 142 लोगों ने कराई जांच - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, July 14, 2023

demo-image

निःशुल्क नेत्र शिविर में 142 लोगों ने कराई जांच

SAVE_20230714_155116

मंडला - जिला के ग्राम पंचायत सिझौरा में गुरुवार को भुआ बिछिया निवासी डॉ.विजय आनंद मरावी के सौजन्य से विशाल नेत्र महाशिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें ग्राम पंचायत सिझौरा, करंजिया, राजो, धर्मपुरी , चौरंगा आदि ग्राम के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी आंखो की निःशुल्क जांच करवाई। जांच शिविर में 142 लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमे कि 32 मरीज ऐसे चिन्हित किए गए जिन्हें आंखो के ऑपरेशन हेतु बस द्वारा जबलपुर रवाना किया गया। जबलपुर में डॉ विजय आनंद मरावी की अनुभवी टीम द्वारा पहुंचे हुए नेत्र रोगियों का पूर्णतः निःशुल्क उपचार कराकर उन्हें जबलपुर से यथास्थान ग्राम पंचायत सिझोरा तक पहुंचाया जाएगा, आवागमन कर गए हुए नेत्र रोगियों के आने जाने का किराया संस्था द्वारा ही किया जायेगा। डॉ विजय आनंद मरावी एवं उनकी चिकित्सा टीम द्वारा सिझौरा में सफल रूप से आयोजित उक्त नेत्र महाशिविर में डॉ विजय आनंद मरावी व उनकी टीम विनोद विश्वकर्मा, राजेश उइके, समाजसेवी विवेक कुमार पांडेय, ग्राम पंचायत सिझौरा के सरपंच प्रशांत सैयाम,भूतपूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष उमेश राय, उपसरपंच अन्नू पांडे, सचिव नेमसिंह मरकाम, रोजगार सहायक दुर्गेश यादव, पत्रकार मनोज यादव, विनोद यादव, वरिष्ठ नागरिक ख़लीलुद्दीन खान, परसराम यादव, निलय पनरिया एवं ग्राम पंचायत स्टॉफ उपस्थित रहे।


रिपोर्ट - मनोज यादव, सिझौरा बिछिया


IMG-20230703-WA0007

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *