25 जून को भोपाल में कुशवाहा समाज का विशाल सम्मेलन - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, June 13, 2023

25 जून को भोपाल में कुशवाहा समाज का विशाल सम्मेलन


मंडला -  जिला के पदाधिकारियों के द्वारा जनसंपर्क अभियान हुआ और तेज। अब मंडला के कुशवाहा समाज के स्वजातीय बंधु भी करेंगे सहभागिता। अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय सिंह कछवाहा ने बताया आगामी 25 जून को भोपाल में कुशवाहा समाज का विशाल सम्मेलन माननीय मुख्य मंत्री मध्य प्रदेश शिवराज सिंह चौहान के मुख्यातिथ्य में आयोजित किया जा रहा है। जिसमे मध्य प्रदेश के सभी जिलों से एक लाख स्वजातीय बंधुओं की सहभागिता होगी। विगत दिवस बम्हनी बंजर में समाज के सभी मुख्य पदाधिकारियों को संपर्क अभियान के दौरान सबको किया गया आमंत्रित। सबने कहा अब ऐसे ही हर आयोजन में हम सब साथ मिलकर, एकजुट होकर समाज का विकास करेंगे। अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के जिला अध्यक्ष संतोष कछवाहा, युवा जिलाअध्यक्ष सुभाष कछवाहा, महिला जिला अध्यक्ष शिल्पा कछवाहा की सहभागिता में पूरे जिले के कछवाहा समाज को भोपाल चलने का किया जा रहा आवाहन। समाज का हर व्यक्ति किसी न किसी राजनैतिक पार्टी से जुड़ा हुआ है। पर समाज हम सबके लिए सर्वोपरी है। समाज की एकजुटता हमेशा समाज के विकास में सहयोगी होती है। अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाहा ने 25 जून को भोपाल पहुंचने के लिए निवेदन किया है। प्रदेश कार्यालय के द्वारा बस की सुविधा प्रदान की जा रही है। अब समय है संख्याबल और एकता दिखाने का। कुशवाहा समाज कल्याण बोर्ड के गठन से समाज को मिल रही और गति।

No comments:

Post a Comment