कलेक्टर एवं एसपी ने लिया राज्यपाल के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Friday, June 16, 2023

कलेक्टर एवं एसपी ने लिया राज्यपाल के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा


मण्डला - महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटैल के 19 जून 2023 को प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने कार्यक्रम स्थल सेमरखापा एकलव्य परिसर का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने आयोजित होने वाले कार्यक्रम के स्थल, मंच, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य जरूरी तैयारियों के निर्देश दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 जून को सेमरखापा एकलव्य परिसर में संगोष्ठी का आयोजन होगा। कार्यक्रम स्थल में सिकलसेल एवं एनीमिया के संबंध में महिलाओं की जांच के लिए शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत रानी बाटड, एडीएम मीना मसराम, एसडीएम मंडला सहित संबंधित उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment