राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले 2 गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, June 12, 2023

राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले 2 गिरफ्तार


मण्डला -  जिले में चोरी वारदात हो रही है, जिसे देखते हुए मंडला पुलिस सख्त है। विगत दिवस 11 जून को फरियादी कोशर जहाँ पति सलीम उल्ला खां 40 साल निवासी डॉ तक्कीरजा के पास घंटाघर जबलपुर 11 जनू की शाम 04.30 बजे मायका ईदगाह कालोनी मंडला जाने जबलपुर से बस में बैठकर मंडला पहुंची। जहां रात्रि करीब 07.45 बजे बिझिया तिराहा में बस से उतरी एवं पैदल ईदगाह कालोनी मंडला जा रही थी। इसी दौरान दो  युवकों ने फरियादी का मोबाईल छीनकर रफूचक्कर हो गए। 

जानकारी अनुसार फरियादी जैसे पूर्व मंत्री शिवराज शाह के मकान के सामने मार्ग पर करीब 08 बजे पहुंची, इसी दौरान एक काले रंग की मोटर सायकल से दो अज्ञात लड़के आकर अपना मोटर सायकल को बंद कर फरियादी से युवकों ने बाईक को खराब हो गई कहकर बाटल का पानी मांगा। उसी दौरान पलक झपकाते ही मोटर सायकल में पीछे बैठा लड़का फरियादी के हाथ में रखा वीवो कम्पनी का मोबाईल छीन लिया और दोनो लड़के अपनी मोटर सायकल चालू कर भाग गए।

फरियादी ने इस घटना की रिपोर्ट कोतवाली पुलिस थाना में दर्ज कराई है। जिसमें उसने मोटर सायकल का नम्बर एमपी 51 बी 2720, और मोबाईल का बिल रिपोर्ट के साथ संलग्र शिकायत दर्ज कराई। जहां कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक  400/2023 धारा 392 ता हि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की गई। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की उक्त नम्बर की मोटर सायकिल 11 जून को निखिल चौधरी निवासी पुरवा व अंकित चौधरी निवासी लाल बहादुर शास्त्री वार्ड को चलाते देखा गया है। 

सूचना पर पतासाजी करते हुये निखिल चौधरी के घर ग्राम पुरवा थाना महाराजपुर पहुंचे। जहाँ उक्त मोटर सायकिल खड़ी मिली। जिसके संबन्ध में पूछताछ करने पर निखिल चौधरी के घर गये जो निखिल चौधरी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे घटना के संबन्ध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। 

आरोपी निखिल चौधरी पिता सतीशचन्द चौधरी 21 साल निवासी पुरवा थाना महाराजपुर और आरोपी अंकित चौधरी पिता ओमप्रकाश चौधरी 19 साल निवासी लाल बहादुर शास्त्री वार्ड मंडला से लूटा हुआ वीवो कम्पनी का एण्ड्राईड मोबाईल गुलाबी रंग के कबर में एवं 100 रूपये को नोट प्रार्थिया के पति सलीमउल्लाह खान के आधार कार्ड जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्रवाई में सराहनीय योगदान कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, उनि खुशबू बिसेन, सउनि भूमेश्वर वामनकर, आरक्षक अमित गरयार, रज्जन तेकाम, रामचंद्र कुर्वेती का रहा।


No comments:

Post a Comment