कुल्हाड़ी से मारकर की गई निर्मम हत्या - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, April 26, 2023

कुल्हाड़ी से मारकर की गई निर्मम हत्या


मण्डला - जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र में 23 24 अप्रैल की दरमियानी रात एक युवक की गला रेत कर हत्या कर उसकी लाश को अज्ञात आरोपियों द्वारा नैनपुर के वार्ड नंबर 14 सिविल अस्पताल के समीप स्थित खेत में फेक दिया था। खेत में मिले युवक के शव की सूचना के बाद आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां नैनपुर पुलिस युवक की हत्या कैसे हुई, किन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया, इसकी जांच शुरू की। हत्या की जांच करते हुए नैनपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही युवक पवन उइके के हत्यारों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। जानकारी अनुसार 24 अप्रैल की सुबह वार्ड नंबर 14 कनौजिया टोला नैनपुर में नाले के पास स्थित खेत में एक व्यक्ति के शव होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर मौके पर नैनपुर पुलिस तस्दीक की गई। तस्दीक में पता चला कि मृत युवक  वार्ड नंबर 14 खेरामाई मोहल्ला नैनपुर का पवन उइके है, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार के वार से हत्या कर दी है। 


जांच के लिए डॉग स्क्वाड, एफएसएल टीम बुलाई :

प्रार्थी देवसिंह उइके पिता चन्दरसिंह 63 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 14 खेरमाई मोहल्ला नैनपुर की रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। घटना स्थल पर डॉग स्कवाड एवं एफएसएल की टीम बुलाई गई। जांच के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि 23 अप्रैल को मृतक पवन उड़के का कनौजिया टोला के जागेश नंदा एवं खेरामाई मोहल्ला नैनपुर के अंकुश उर्फ भाईजान व वार्ड नंवर 15 ढीमर मोहल्ला नैनपुर के किशन नंदा, आयुष नंदा के साथ विवाद हुआ था। इसी विवाद में युवक की हत्या की गई है। 


योजना बनाकर की पवन की हत्या :

मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग टीम गठित की गई। जिसमें मुखबिर द्वारा बताये गये संदेहियों को तलाश कर अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ में संदेहियों ने बताया कि होली के समय पवन उइके से जागेश नंदा का विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर पवन उइके ने जागेश नंदा को निपटाने की धमकी दी थी। इसी कारण चारों संदेहियों ने 23 अप्रैल की रात्रि में जागेश नंदा के घर में पवन उइके को मारने की योजना बनाई और जागेश नंदा एवं अंकुश उइके ने जागेश के घर में रखी दो कुल्हाडिय़ों को अपने अपने हाथ में रख लिए। उसी समय रात करीब 12.30 बजे सदेहियों को जानकारी मिली की पवन उइके घर के पीछे नाले की तरफ गया है। इसके बाद चारों सदेही नाले की तरफ गये, जहां पवन उइके के दिखाई देने पर चारों संदेही पवन उइके को पकडऩे दौड़े। किशन नंदा एवं आयुष नंदा दौड़कर पवन उइके को पकड़कर धकेल कर जमीन पर गिरा दिए और अंकुश उइके एवं जागेश नंदा ने हाथ में रखी कुल्हाड़ी से पवन पर वार कर दियाजिससे पवन की गर्दन सिर एवं पीठ पर चोट आई और पवन की मौके पर ही मौत हो गई। 


गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश :

आरोपियों से कढ़ाई से पूछताछ करने पर पवन उइके को कुल्हाड़ी से मारना कबूल किया। आरोपियों पर अपराध क्रमांक 164/2022 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर आरोपियों द्वारा पवन उड़के की हत्या करने में प्रयुक्त दो कुल्हाड़ी एवं चारों आरोपियों के खून से लतफथ कपड़े जप्त किया गए। आरोपियों का कृत्य धारा 302 भादवि का पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। 


ये है हत्या के चार आरोपी :

आपसी रंजिस के चलते नैनपुर के ही चार युवकों ने पवन को मारने की योजना बनाई। पवन उइके की हत्या में जागेश उर्फ जम्मू नंदा पिता शिवकुमार 18 साल वार्ड नंबर 14 कनौजिया टोला नैनपुर, अंकुश उर्फ भाईजान पिता लक्ष्मण 19 साल वार्ड नंबर 15 खेरमाई मोहल्ला नैनपुर, किशन नंदा पिता उमेश नंदा 18 साल ढीमर मोहल्ला वार्ड नंबर 15 नैनपुर, आयुश पिता दीपक नंदा 19 साल ढीमर मोहल्ला वार्ड नंबर 15 नैनपुर है। आरोपियों के पास से हत्या करने में दो लोहे की कुल्हाड़ी एवं चारों आरोपियों के खून लगे कपड़े जप्त किये गए। 


टीम में ये रहे शामिल :

बता दे कि पवन उइके की अंधी हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए नैनपुर पुलिस की एक टीम गठित की गई। इस टीम की सक्रियता के चलते 24 घंटे के अंदर ही पवन उइके की हत्या के आरोपियों को नैनपुर पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपियों को पकडऩे क लिए नैनपुर थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नागपुर के नेतृत्व मे टीम बनाई गई। टीम में उपनिरीक्षक बीके पंडोरिया, निधि नेमा, राजेन्द्र जंघेला, सहायक उपनिरीक्षक दुर्गा प्रसाद बिसेन, यशवंत रहांगडाले, खड़क सिंहे उइके, भागचंद बोपचे, राजेश सेवईवार, प्रधान आरक्षक अजीत परते, प्यार सिंह कुशराम, सुरेश तारामसमद खान, आरक्षक पेयंत राने, संजय कटरेयशवंत धुर्वे, गोविंद कुमरे, नयन घोरमारेदेवेन्द्र, दुर्गेश, राजेन्द्र बघेल, विशाल, चालक आरक्षक विष्णु जंभारे की भूमिका रही।


खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..















No comments:

Post a Comment