जन चेतना रथ यात्रा का चौरसिया समाज ने किया भव्य स्वागत - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, November 13, 2022

जन चेतना रथ यात्रा का चौरसिया समाज ने किया भव्य स्वागत


मण्डला/भुआबिछिया - आदि पूर्वज कुल गुरू" चौऋषि महाराज जी" के प्रेरणा से मध्यप्रदेश की पावनधरा पर सामाजिक जनजागृति जनचेतना प्रज्वलित करने, समाज की एकता और अखंडता को बल देते हुए एक सूत्र में समाहित करने के उद्देश्य से हम सबके श्रध्देय आदि पूर्वज कुल गुरू चौरसिया तम्बोली वंश के जनक चौऋषि महाराज जी की जनचेतना रथ यात्रा का शुभारंभ 30अक्टुबर 2022 को मां नर्मदा के तट नर्मदापुरम (होशंगाबाद) से किया गया है यात्रा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भ्रमण करेगी. जनचेतना रथयात्रा के बिछिया आगमन पर भव्य स्वागत चौरसिया समाज ने किया स्वागत कार्यक्रम में संतोष चौरसिया, श्रीमती रामबाई चौरसिया, विकास विशाल चौरसिया, गोविंद चौरसिया ,माया चौरसिया आभा चौरसिया, सुनीता चौरसिया, आरती चौरसिया, मीनुचौरसिया, परी चौरसिया, योगी चौरसिया, अर्पित चौरसिया आदि ने भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात जनचेतना रथ घुटास होते हुए डिण्डौरी की ओर प्रस्थान किया।

No comments:

Post a Comment