तेज रफ्तार तवेरा पलटी, 1 की मौत 2 घायल - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, April 2, 2022

तेज रफ्तार तवेरा पलटी, 1 की मौत 2 घायल

मण्डला - देवरी दादर गांव में एक तवेरा गाड़ी अनियंत्रित तहोकर पलट गई। इस गाड़ी में 3 लोग सवार थे। जिसमें चालक की मृत्यु हो गई। वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि यह गाड़ी बहुत ही तेज गति में भाग रही थी उसी दौरान या अनियंत्रित हो गई और पलट गई इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल हंड्रेड और 108 एम्बुलेंस को दी। जानकारी लगते ही डायल हंड्रेड से राजेश बिल्थरे और पायलट मुकेश पैगवार पहुचे।

जिन्होंने ग्रामीणों और 108 चालकों की मदद से गंभीर व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया है। जहाँ घायलों का इलाज जारी है। फिलहाल घायल का इलाज जारी है। म्रतक का नाम वीरेन्द्र पटेल निवासी बिनेका बताया जा रहा है। 


No comments:

Post a Comment