डाॅ.भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, April 14, 2022

डाॅ.भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई

मण्डला - कोयतोड गोंडवाना महासभा मण्डला नै निकाली महाराजपुर मण्डला से भारत रत्न डाॅ.भीमराव अंबेडकर चौक मण्डला, अंबेडकर जी के स्टैच्यू पर माल्यार्पण करते हुए कलम के बादशाह डाॅ.भीमराव अंबेडकर जी को याद किया गया इसी दौरान समाजिक संगठन के अध्यक्ष रामसिंह पन्द्रो,दशरथ धुर्वे,अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सिरश्याम, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सिंह उइके,मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कमलेश मर्शकोले, जिला उपाध्यक्ष कालू राम रौतिया ,अनिल ककोडिया, मनीता मसराम जोबिन धुर्वे,वरिष्ठ समाज सेवी राजाराम फुलझरिया ,एवं सभी संगठनो के कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाल कर डाॅ.भीमराव अंबेडकर जी को नमन करते हुए याद किया व सभी मण्डला के मुख्य मार्गों से रैली भ्रमण कर बाबा को याद किए ।






No comments:

Post a Comment