शिक्षक की हत्या...देखे वीडियो - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, March 22, 2022

शिक्षक की हत्या...देखे वीडियो


पुलिस जुटी जाच में 

मंडला - अंजनिया चौकी के ग्राम मानिकपुर माल के आगनवाड़ी केन्द्र के कमरे के अंदर एक शिक्षक का शव मिलने से गाव में सनसनी फैल गई. शव मिलने की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जानकारी लगते ही मोके पर पुलिस पहुच गई है. मृतक का शिनाख्त कृष्ण कुमार पटैल निवासी मांद शिक्षक जो की प्राथिमक शाला बटवार में पदस्त है. इसके रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार उसकी गला दबाने से मौत हुई है. वही मृत शिक्षक के गले में निशान नजर आ रहे है. मौके में पुलिस पहुँचकर आंगनवाडी कार्यकर्ता से पूछताछ करते हुए अंजनिया चोकी लाया गया है और पूछताछ करते हुए कार्यवाही जारी है. अब पुलिस की जांच के बाद ही मौत का खुलासा ही पायेगा.


No comments:

Post a Comment