थाना बम्हनी बंजर ने अज्ञात महिला की अंधी हत्या का 48 घंटे मे किया खुलासा
मण्डला - दिनांक 03.03.2022 को सूचना प्राप्त हुई थी की एक खराब अवस्था में अज्ञात महिला का शव ग्राम मुगदरा के पृथ्वीपाल सिंह ठाकुर के खेत में लगी गेहूं की फसल के अंदर पड़ा है। प्राप्त सूचना की तस्दीक एंव कार्यवाही हेतु मौके पर जाकर की गयी , जहां एक महिला का शव खेत में लगी गेहूँ की फसल के अंदर पड़ा था। अज्ञात मृतिका का चेहरा साड़ी में ढ़का हुआ था। बदन अर्धनग्न अवस्था में था। मृतिका के सिर में बाये तरफ चोट के निशान एंव गले में साड़ी लपेटी हुई काला निशान बना था। अज्ञात मृतिका के शव का पंचनामा कार्यवाही एंव पोस्टमार्टम कराया गया। जांच के दौरान जांच पर अज्ञात मृतिक की तलास पतासाजी के दौरान ग्राम भडिया की एक महिला दिनांक 27.02.2022 को घर से गयी जो वापस नहीं आयी जिनके वारसान को थाना पर बुलाकर अज्ञात महिला की फोटो, साड़ी, ब्लाउस, कान का टाप्स, नाक की लौंग, काले गुरियो वाला मंगलसूत्र, दुपट्टा के आधार पर मृतिका की शिनाख्त की गयी। पोस्टमार्टम ने डाक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यु तीन से पांच दिन के दौरान गला घोंटने से होना बताया है। संपूर्ण मर्ग जांच पर अज्ञात आरोपी द्वारा मृतिका का गला घोंटकर शव को खेत में गेहूँ की हरी, खड़ी फसल के अंदर छुपा देना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द थाना बम्हनी मे अपराध क्रं. 126/2022 धारा 302,201 भा.द.वि. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक मण्डला यशपाल सिंह राजपूत द्वारा मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये निरीक्षक नीलेश दोहरे थाना प्रभारी बम्हनी को अज्ञात आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर घटना के खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना प्रभारी बम्हनी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला एंव एस.डी.ओ.पी. नैनपुर सुश्री अकाक्षां चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया। नीलेश दोहरे थाना प्रभारी बम्हनी के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की तलास पतारसी के दौरान कई संदेहीयों से पूछताछ की गयी एंव मृतिका के परजिनो एंव आस पास के लोगो से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ की दिनांक 28.02.2022 के दिन करीबन 11.00 बजे भडिया गांव की एक महिला के साथ अंतिम बार ग्राम चिकनाही टोला का विजय चौधरी देखा गया है। उक्त लिंक के आधार पर संदेही विजय चौधरी की तलास पतारसी के दौरान ग्राम भडिया पुल के पास संदेही विजय एंव अन्य एक संदेही अब्बू उर्फ किशन सलाम साकिन मुगदरा दस्तयाब होने पर अभिरक्षा में लेकर बारिकी से पूछताछ करने पर आरोपी विजय पिता स्व. रमेश जाटव उम्र 25 साल साकिन चिकनाहीटोला, अब्बू उर्फ किशन सलाम पिता स्व. नन्हे सलाम उम्र 25 साल साकिन मुगदरा द्वारा घटना दिनांक 28.02.2022 के रात करीब 09.30 बजे मृतिका को बहला फुसलाकर मुगदरा पहाडी के पास स्थित हड्डी गोदाम के यहां ले जाकर उसके साथ जबरन गलत काम करने का प्रयास किया जिसका विरोध मृतिका द्वारा किये जाने पर उक्त दोनो आरोपीयों ने उसे जमीन पर पटकर जबरन उसके साथ गलत काम करना तथा मृतिका के रिपोर्ट करने एवं घरवालो को बताने के डर से दोनो आरोपीयो नें एक राय होकर मृतिका के हाथ पकडकर, मुहँ दबाकर, हाथ व दुपट्टा से उसका गला घोंटकर हत्या करना स्वीकार किया। हत्या करने के बाद मृतिका का पर्स जिसमे 450 रूपये थें एंव उसके दोनो पैरो की पायले निकालकर मृतिका की लाश को गेहूँ के खेत में छुपा दिया। उक्त दोनो आरोपीयों से मृतिका का पर्स उसमे रखे पैसे, पायले एंव घटना दिनांक को पहने हुये कपड़े जप्त कर आरोपीयो को दिनांक 06.02.2022 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेस किया जा रहा है। घटना के खुलासा, आलाजर्व बरामद करने एंव आरोपीयो की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी बम्हनी निरीक्षक नीलेश दोहरे , उप.निरीक्षक कृष्णा उईके, जशवंत सिंह राजपूत चौकी प्रभारी अंजनिया, राजेन्द्र कुशवाह चौकी पांडीवारा, लक्ष्मीचंद बिसेन, सहायक उप.निरीक्षक सी.एम. पटले, ज्ञानेश्वर ईडपाचे, मुकेश चौरसिया, प्रधान आरक्षक मदन, अवधेश, सचिन, आरक्षक कुनाल, सुनील, मुकेश, भागवत, ओमप्रकाश, राजेश, अतीश , महिला आरक्षक गीता, ज्योति, सैनिक बंसत, सायबर सेल से सुरेश भटेरे, सूर्यचंद बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment