मण्डला : गणतंत्र दिवस का हुआ गरिमामय समारोहपूर्वक आयोजन, प्रभारी मंत्री ने किया ध्वजारोहण - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, January 26, 2022

मण्डला : गणतंत्र दिवस का हुआ गरिमामय समारोहपूर्वक आयोजन, प्रभारी मंत्री ने किया ध्वजारोहण

मण्डला - राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस जिले भर में हर्षोल्लासपूर्वक एवं धूमधाम से मनाया गया। 

गणतंत्र दिवस जिले का मुख्य समारोह महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के खाद्यनागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा मंडला जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया। 

इसके बाद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया। 

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने तिरंगे के प्रतीक तीन रंगों के गुब्बारे आकाश में छोड़े तथा सशस्त्र बलों ने हर्ष फायर किया और पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। इसके बाद मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया।

समारोह में सशस्त्र बलों और अन्य प्लाटूनों द्वारा शानदार मार्चपास्ट किया गया।

मार्चपास्ट में एसएएफ 35वी वाहिनीजिला पुलिस बल तथा जिला महिला पुलिस बलहोमगार्ड मंडलावन विभाग मंडलाएनसीसी सीनियर डिवीजन एनसीसीआरडी कॉलेज एवं ट्रेफिक मित्र इनरवाईज ग्रुप मंडला शामिल थे।

परेड का नेतृत्व आरआई कमलेश परस्ते ने किया। मुख्य अतिथि बिसाहूलाल सिंह ने परेड की सलामी ली तथा मार्चपास्ट के बाद प्लाटून कमांडरों से परिचय प्राप्त किया।

परेड प्रस्तुति के मूल्यांकन के उपरांत एसएएफ 35वी वाहिनी को प्रथमजिला पुलिस बल को द्वितीय तथा जिला महिला पुलिस बल को तृतीय स्थान मिला। 

इसी प्रकार द्वितीय ग्रुप में एनसीसी सीनियर डिवीजन एनसीसीआरडी कॉलेज को प्रथम एवं ट्रेफिक मित्र इनरवाईज ग्रुप मंडला को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर केन्द्रित झाकियों का प्रदर्शन किया गया। 

झांकी में वन विभाग को प्रथमरेशम विभाग को द्वितीय तथा जनजातीय कार्यविभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के खाद्यनागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा मंडला जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी प्रकार पढ़ना-बढ़ना अभियान के तहत जिले की विभिन्न पंचायतों में सामाजिक चेतना केन्द्र का शुभारंभ किया। प्रभारी मंत्री सिंह ने इस कार्यक्रम के तहत अक्षरसाथियों को मंच से सम्मानित भी किया। मुख्य अतिथि ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले और उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकखिलाड़ियों और समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

















समारोह में ये रहे उपस्थित

महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में राज्यसभा सांसद संपतिया उईके, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा, नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला, उपाध्यक्ष गिरीश चंदानी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरएस शर्मा, कलेक्टर हर्षिका सिंह, एसपी यशपाल सिंह राजपूत, जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड़, डीएफओ कमल अरोरा तथा वरूण यादव, एडीएम मीना मसराम, भीष्म द्विवेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


खबरों से अपडेट रहने के लिए 


Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..


News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..


अगर आपके पास किसी समाचार से जुड़ी कोई तस्वीर या वीडियो है. तो हमें भेज सकते हैं.

सम्पर्क – विदीप सिंह मरकाम 

(डायरेक्टर) न्यूज़ विटनेस

मो. 9407091560

Email –info.newswitness@gmail.com



No comments:

Post a Comment