रिपोर्ट - विजय ठाकुर
अंजनिया/मंडला - 22 जनवरी 2022 को चौकी प्रभारी अंजनिया उप
निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम बगली
का पंजू
यादव
नाम का व्यक्ति अपने घर में अवैध रूप से बनाई गई शराब अवैध रूप से बेचने के लिए
रखा है, सूचना पर हमराही बल प्रधान
आरक्षक फागुलाल, उत्तम पटेल, आरक्षक उत्तम गोठरिया, आमलेश पटेल द्वारा मुखबिर
द्वारा बताए स्थान पंजू और पंजूलाल यादव पिता दादन लाल उम्र 34 साल निवासी ग्राम बगली के घर
के पीछे से उसके कब्जे से 55 लीटर महुआ की हाथ भट्टी से
बनी कच्ची देशी शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ थाना में अपराध क्रमांक 31/2022 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध
पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया, आरोपी के घर से महुआ का लहान
शराब बनाने के साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।
अपराधिक रिकॉर्ड
आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का है, जिसके विरुद्ध थाना बम्हनी में
1.अपराध क्रमांक 31/ 2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट,
2. अपराध क्रमांक 338/ 2015 धारा 34(1) आबकारी एक्ट,
3 इस्तगासा क्रमांक 210/ 2017 धारा 151 crpc,
4. इस्तगासा क्रमांक 765/ 2017 धारा 107 116 (3) crpc पंजीबद्ध है. आरोपी की पत्नी
के विरुद्ध भी थाना बम्हनी में अपराध क्रमांक 258/ 2018 धारा 34(1) आबकारी एक्ट, 2. अपराध क्रमांक 514/2017 धारा 341 आबकारी अधिनियम अपराध पंजीबद्ध हैं।
इसी क्रम में दूसरी ओर अंजनिया पुलिस के द्वारा अंजनिया निवासी
प्रवीण कुमार गुप्ता उर्फ (गुड्डू) स्टेट बैंक के सामने निजी आवास के कब्जे से करीब 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई
है।इन्ही लोगो के द्वारा
अंजनिया
में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है कर के ज्ञापन सोपा जाता है ओर खुद कच्ची
शराब बेच रहे है ये थोड़ा सोचनीय विषय है और इसी कड़ी में देखा जाए तो अंजनिया के जनप्रतिनिधि चाहे
वह पार्टी का नेता हो या अन्य किसी भी पार्टी से जुड़ा हो इनके द्वारा पार्टी से जुड़कर वह
राजनीतिक संगठन सामाजिक संगठन मैं यदि कोई परेशानी आ जाती है तो इन सभी के द्वारा
एकजुट होकर ज्ञापन सौंपा जाता है। अब इसी में यदि एक दो भी चाहे वो भु रेत माफिया
उत्खनन हो यदि ऐसे संगठन में लोग सम्मिलित होकर संगठनों के माध्यम से ज्ञापन सौंपते हैं तो इनके
द्वारा क्या
समाज
को एक नई दिशा और दशा की ओर ले जाएंगे। यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न वाक्य प्रश्न है इधर
अपने पार्टियों को ध्यान देना चाहिए।



No comments:
Post a Comment