मंडला - आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी के 125 वीं जयंती के अवसर पर मांझी अंतरराष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान संगठन के द्वारा परम्परानुसार कार्यक्रम ग्राम मछरिया में आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में संगठन के द्वारा सुभाषचंद्र जी की पोषाक में सैनिको ने रैली निकालकर सुभाषचंद्र बोस जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अन्य कार्यक्रमों का आआयोजन किया गया.
उनके तैल्य चित्र पर तिलक वंदन कर माल्यार्पण मुख्यातिथि संजय सिंह परिहार सचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र राजपूत जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने की.
कार्यक्रम का आयोजन माननीय रामनाथ मंडावी, कमलेश मार्को युवा प्रभार, मुन्नूलाल, सोहलनाल मरकाम, जेठूराम, समलू सिंह, स्वरूप सिंह, शानिराम उइके, मिस्तर सिंह कुर्वेटि, मुन्नालाल
भलावी, तेजलाल
पन्द्रों, कार्यक्रम का संचालन पंचम नेटी ने किया. बहुत बड़ी संख्या में
मांझी सरकार के सैनिक के साथ सुरेंद्र साहू मण्डलम अध्यक्ष, सुरेंद्र पटेल पिछड़ा वर्ग प्रदेश सचिव, नरेंद्र मरावी पार्षद आदि उपस्थित रहे।





No comments:
Post a Comment