मंडला - थाना
बीजाडांडी मे आवेदक द्वारा अपनी बेटी गुमने की रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी रिपोर्ट
पर गुम इंसान क्र. 36/2021 पंजीबध्द
किया पुलिस
द्वारा गुम इंसान की तलाश पता साजी के लगातार प्रयास करने के दौरान दिनांक 31/12/2021 को गुम
इंसान की दस्तयाबी की गई दस्तयाबी के बाद गुमइंसान/पीड़िता के कथन लेख बद्ध कर
गुमशुदा/पीड़िता की रिपोर्ट पर नामजद 05 आरोपियों के विरूद्ध थाना बीजाडांडी मे अपराध क्रमांक 316/2021 धारा 323, 342, 366, 370(1), 370(क)(2), 376(2)(एन), 377, 120 बी, 506 ताहि का
पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक मंडला यशपाल राजपूत द्वारा गुम
महिलाओं की दस्तयाबी हेतु निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देशो के पालन में अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कवर एंव एसडीओपी निवास सुश्री आकांक्षा परस्ते के
मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बीजाडांडी राजेन्द्र बर्मन द्वारा टीम गठित की गई थी
उक्त टीम द्वारा नामजद 04 आरोपियों
को ग्राम बाछलोन थाना बहेरिया जिला सागर से तथा 01 आरोपी को ग्राम खम्हेरखेडा थाना बीजाडांडी जिला
मंडला से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। गिरफ्तार
आरोपियों मे 04 आरोपी
पुरूष तथा 01 महिला
आरोपिया है गिरफ्तार आरोपियो मे 03
पुरूष तथा 01 महिला
आरोपिया सागर जिले के निवासी है। तथा एक मुख्य आरोपी बीजाडांडी क्षेत्र का निवासी
है। आरोपियों से अन्य घटनाओं के संबंध मे पूछताछ की जावेगी।
सक्रिय गिरोह द्वारा महिला को बहला फुसलाकर प्रेम जाल मे फसाकर संबंध
बनाकर दूसरे जिलो एंव राज्यो मे ले जाकर गिरोह के अन्य सदस्यो के पास बेच देना बाद
उस गिरोह के सदस्य द्वारा महिला की इच्छा के विरूद्ध शादी कर ली जाती है या दूसरो
को बेचकर शादी करवा दी जाती है और महिला के साथ जबरजस्दी मर्जी के विरूद्ध गलत काम
किया जाता था। महिला को कमरे मे बंद कर मारपीट करते थे तथा मोबाइल का उपयोग नही
करने तथा परिवार एंव आस पास के लोगो से सम्पर्क भी नही करने देते थे।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बीजाडांडी निरीक्षक राजेन्द्र बर्मन, उप निरीक्षक पंकज
विश्वकर्मा, उप
निरीक्षक पूजा गिरी, सहायक उप निरीक्षक मेहन्त लाल
धुर्वे, राजेश
सनोडिया, दयाराम
बघेल, प्रधान
आरक्षक अजय कुमार डेहरिया,
शिवचरण वाकड़े, आरक्षक अभिषेक मिश्रा, अजय तिवारी, नीरज बाकले, रोहित कुमार कुशवाहा, म.आर. महिला आरक्षक आरती मल्लाह, मोनिका चौकसे, सायबर
सेल से सुरेश भटेरे एंव डायल 100
चालक दीपक परते की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम
को नगद पुरष्कार से पुरष्कृत करने की घोषणा की गई है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..
अगर आपके पास किसी समाचार से जुड़ी कोई तस्वीर या वीडियो है. तो हमें भेज सकते हैं.
सम्पर्क – विदीप सिंह मरकाम
(डायरेक्टर) न्यूज़ विटनेस
मो. 9407091560
Email –info.newswitness@gmail.com
No comments:
Post a Comment