मण्डला : जिले में मिले 11 कोरोना पॉजीटिव - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, January 17, 2022

मण्डला : जिले में मिले 11 कोरोना पॉजीटिव

मण्डला - 16 जनवरी की शाम 3 बजे से 17 जनवरी की शाम 3 बजे तक जिले में कोरोना के 11 संक्रमित मरीज मिले हैं। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पाईप फेक्ट्री के पीछे सत्यम कॉलोनी मंडला निवासी 35 एवं 62 वर्षीय पुरूष तथा 16 वर्षीय बालिका, निवास खेरमाई निवासी 57 वर्षीय पुरूष, क्लब महिन्द्रा मोचा बिछिया निवासी 44, 33, 27 एवं 40 वर्षीय पुरूष, केवलारी डिंडौरी निवासी 19 वर्षीय युवक, बिछिया निवासी 24 वर्षीय पुरूष एवं तिलरी मोचा निवासी 32 वर्षीय पुरूष की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने संक्रमित के संपर्क में आए व्यक्तियों की सघन कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि संपर्क में आए व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उनकी कोरोना जाँच तत्काल सुनिश्चित करें।

खबरों से अपडेट रहने के लिए 


Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..


News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..


अगर आपके पास किसी समाचार से जुड़ी कोई तस्वीर या वीडियो है. तो हमें भेज सकते हैं.

सम्पर्क – विदीप सिंह मरकाम 

(डायरेक्टर) न्यूज़ विटनेस

मो. 9407091560

Email –info.newswitness@gmail.com


No comments:

Post a Comment