कोतवाली पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, January 31, 2022

कोतवाली पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार


मण्डला - 17.12.2021 की दरम्यानी मे फरियादी चंद्रगुप्त नामदेव निवासी शारदा कालोनी सरदार पटेल वार्ड मंडला के सूने मकान में किसी अज्ञात चोर के द्वारा ताला तोड़कर एसर एस्प्राईज सीरीज कंपनी का लेपटॉप, रेडमी नोट 8 कंपनी का एक मोबाईल, केनन कंपनी का कैमरा कीमती करीबन 60,000 रूपये की की चोरी करने के संबंध में दिनांक 23.12.2021 को थाना कोतवाली मंडला मे अप.क्रं. अप.क्रं. 594/2021 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा SDOP मंडला एवं कोतवाली टीआई मंडला को तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। घटना एवं अज्ञात आरोपियों के संबंध में पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी एवं अन्य जानकारी प्राप्त की गयी। प्रकरण में चोरी गये मोबाईल की आईएमईआई नंबर की जानकारी सायबर सेल मंडला से प्राप्त की जाकर उक्त मोबाईल के धारक एक व्यक्ति से पूछताछ पर चोरी का मोबाईल बिना रसीद व दस्तावेज के क्रय करने पर धारा 411 भादवि का आरोपी बनाया जाकर पूछताछ किया गया जिसने राज धुर्वे उर्फ छत्रराज धुर्वे पिता नागेश धुर्वे उम्र 18 साल निवासी देवदरा से क्रय करना बताया जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपने साथी जुबेर अली निवासी महात्मा गांधी वार्ड मंडला के साथ मिलकर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। तथा चोरी किये केनन कंपनी का कैमरा मय लैस बैग तथा एसर कंपनी का लेपटॉप, एवं एक रेडमी 8 कंपनी का मोबाईल दोनो आरोपियों के कब्जे से बरामद कर जमी किया गया बाद दोनों आरोपियों को गिरफतार कर माननीय न्यायालय जेआर में पेश किया गया।


इसी प्रकार दिनांक 19.01.2022 के 11.00 बजे बढ़ी खैरी के आगे तिराहा से चोरी गयी मो.सा. बुलट कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था थाना कोतवाली मंडला में अप.क्रं. 51/2022 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर मो.सा. व अज्ञात चोर की तलाश की जा रही थी जिसे दिनांक 30.01.2022 को मुखबिर सूचना पर प्रार्थी सागर सोनी की चोरी गयी बुलेट क्रमांक MP 51 MH 5056 लखराम बगीचा देवदरा में झाड़ियों के बीच खड़ी मिली जिसे प्रार्थी से पहचान करायी गयी जो स्वयं का चोरी गयी मो.सा. होना बताया। उक्त मो.सा. बरामद किया गया।


कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार धुर्वे, उप निरीक्षक शक्ति सिंह यादव, प्रधान आरक्षक श्रीनारायण दुबे भीमराव कनोजे, नीरज मिश्रा, आरक्षक के के सेन, अमित गरयार, विवेकराज पांडे, नंदकिशोर धुर्वे, संतराम, सुरेश भटेरे, केशव मरावी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment