मण्डला - जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के
अनुसार जिले के ओआईसी रविकांत जैन राज्य सहायक समन्वयक निर्माण समग्र शिक्षा
सेकेंडरी एजुकेशन भोपाल द्वारा चयनित 20 प्राचार्यों की वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई।
वर्तमान परिस्थितियों में विद्यालय में पठन-पाठन को लेकर उनकी प्रस्तावित
रणनीतियां एवं कठिनाइयों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के संबंध में जिले के
चयनित प्राचार्यों से संवाद किया गया। परीक्षा परिणाम में वृद्धि हेतु रणनीति के
संबंध में वर्चुअल मीटिंग में ओआईसी रविकांत जैन राज्य सहायक समन्वयक निर्माण
समग्र शिक्षा सेकेंडरी एजुकेशन भोपाल, डीपीआई भोपाल से सुरेश त्रिपाठी, संयुक्त संचालक
जबलपुर डॉ. राममोहन तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता बर्वे, सहायक संचालक
मंडला एम.एस. सिन्द्राम, सहायक संचालक मदन झारिया, योजना अधिकारी
एलएस मसराम, एपीसी समग्र शिक्षा (सेकेंडरी एजुकेशन) मंडला मुकेश पांडे एवं जिले की चयनित 20 प्राचार्यों ने
उक्त कार्यशाला में अपनी वर्चुअल उपस्थिति दी। बैठक के मुख्य बिंदु कोरोना काल में
शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचार, विद्यालय की परीक्षा परिणाम में वृद्धि हेतु
रणनीति, विद्यार्थियों
के पालकों से संवाद एवं प्रतिक्रिया, करोना काल के समय पठन-पाठन संबंधित कठिनाइयां
एवं वैकल्पिक समाधान निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में मंडला जिले के साथ
डिंडौरी एवं कटनी जिलों के प्राचार्य से भी संवाद किया गया। मण्डला जिले से चयनित
समस्त प्राचार्य उपस्थित रहे।
वर्चुअल मीटिंग में मुकेश पांडे एपीसी मंडला
द्वारा जिले के नवाचार प्रोजेक्ट नई उड़ान के अंतर्गत चलित प्रयोगशाला, साप्ताहिक
ऑनलाइन क्विज, जेईई एवं नीट की निःशुल्क ऑनलाइन कक्षा, मॉड्यूल निर्माण, ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण संबंध में संक्षिप्त
विवरण प्रस्तुत किया गया। ओआईसी रविकांत जैन ने प्राचार्य उत्कृष्ट मण्डला आभा
चौरसिया, प्राचार्य
हाईस्कूल बिंझिंया कल्पना नामदेव, प्राचार्य मॉडल स्कूल नारायणगंज आरके भाण्डे, प्राचार्य कन्या
निवास शोभा अय्यर, प्राचार्य उत्कृष्ट मोहगांव नारायण भवेदी से
उक्त विषय पर चर्चा भी की।
No comments:
Post a Comment