मण्डला - कलेक्टर हर्षिका सिंह ने 27 सितम्बर तक जिले में कोविड वैक्सीनेशन के प्रथम डोज के शतप्रतिशत वैक्सीनेशन
लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए घुघरी एवं मवई क्षेत्र के नोडल अधिकारियों की बैठक
ली। बैठक में उन्होंने कहा कि आगामी 2 दिनों में मवई एवं घुघरी क्षेत्र में शतप्रतिशत
वैक्सीनेशन के लिए मिशन मोड पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी संबंधित
क्षेत्रों के बीएमओ, सीडीपीओ, सीईओ जनपद से समन्वय करते हुए टीकाकरण के लिए शेष बचे व्यक्तियों को चिन्हित
करें एवं सुविधानुसार वैक्सीनेशन सत्र आयोजित करें। उन्होंने संबंधित पंचायतों के
सरपंचों से समन्वय करते हुए शेष बचे व्यक्तियों का शतप्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के
निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आवश्यकता होने पर मोबाईल टीम तैयार रखें तथा उनके
माध्यम से घर-घर जाकर वैक्सीनेशन कराएं। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देशित
किया कि घुघरी एवं मोहगांव में 2 दिनों में प्रथम डोज का शतप्रतिशत वैक्सीनेशन पूर्ण
कर सर्टिफिकेट देंगे।
कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को 22 सितम्बर के लिए घुघरी एवं मवई क्षेत्र की अलग-अलग पंचायतों के लिए लक्ष्य प्रदान किए। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी समयपूर्व वैक्सीनेशन सेशन निर्धारित कर डोज प्राप्त कर लें। इसी प्रकार 22 सितम्बर को वैक्सीनेशन टीम के माध्यम से जल्द टीकाकरण प्रारंभ करें। उन्होंने शेष बचे लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। श्रीमती सिंह ने बैठक में निर्देशित किया कि सीएमओ नगरीय क्षेत्रों में शतप्रतिशत वैक्सीनेशन पूर्ण कर सर्टिफिकेट दें। उन्होंने मोहगांव क्षेत्र की कम वैक्सीनेशन प्रतिशत वाली पंचायतों में अतिरिक्त अमला लगाते हुए वैक्सीनेशन पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वैक्सीनेशन कार्य के साथ-साथ सतत् रूप से डाटा एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं, वृद्ध एवं दिव्यांगजनों का वैक्सीनेशन भी सुनिश्चित करेंगे।
No comments:
Post a Comment