मण्डला पुलिस द्वारा जिलें में अवैध गतिविधियों में लिप्त बदमाशों तथा आदतन अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक मण्डला अभिजीत रंजन द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को लगातार अभियान चलाते हुए सभी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष रुप से अभियान चलाते हुए मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 27.09.2021 के प्रातः 06.00 बजे विश्वसनीय सुखबिर से चौकी हिरदेनगर पुलिस को सूचना मिली की 02 व्यक्ति हाईवे से एक काले रंग की यामाह कम्पनी की R15 मोटर सायकल में बिछिया से मंडला की ओर आ रहें है। चौकी प्रभारी द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा चौकी प्रभारी हिरदेनगर को तत्काल नाकाबंदी कर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक मण्डला के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला गजेन्द्र सिंह कंवर के निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला, थाना प्रभारी महाराजपुर निरीक्षक रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कामेश धुमकेती द्वारा अपनी टीम के साथ शासकीय वाहन से मण्डला बिछिया हाईवे रोड़ पर सुकतरा मुरूमखाप की ओर रवाना हो ग्राम मुरूमखाप तालाब के पास रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर विश्वसनीय मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिया जाकर घेराबंदी की गई जो 08.30 बजे बिछिया की ओर से मुखबिर के बताये अनुसार हुलिया के दो व्यक्ति एक काले रंग की यामाह कम्पनी की R15 मोटर सायकल से आते दिखे जिनकी मोटर सायकल में बीच में एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी दिखी जिसमे से पीछे बैठा व्यक्ति दूर से पुलिस को देख कर मोटर सायकल से कूद कर खेतों में भाग गया तथा दूसरा व्यक्ति मोटर सायकल चालक को पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर संदेही ने अपना नाम टेकसिंह उर्फ कृष्णा चक्रवर्ती पिता स्व. चंदीलाल चक्रवर्ती जाति कुम्हार उम्र 27 वर्ष निवासी मकान नम्बर 822 रामनगर शाहनाला पानी प्लांट के पास थाना तिलवारा जिला जबलपुर का बताया तथा मोटर सायकल से कूद कर भागने वाले व्यक्ति का नाम सूर्यांश तिवारी निवासी जेलघाट मण्डला का बताया।
संदेही के कब्जे से मिले मादक पदार्थ गांजा के 05 पैकेटों कुल वजन 15 किलो ग्राम होना पाया गया। जप्त मादक पदार्थ
गांजा की कुल कीमत 1,50000 (एक लाख
पचास हजार) रूपये तथा जप्त मोटर सायकल की कीमत 1,60000 (एक लाख साठ हजार) रूपये है
को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया जाकर आरोपीगणों के विरूद्ध धारा सदर 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का
पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष
जे.आर.पर प्रस्तुत किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप
निरीक्षक कामेश धूमकेती, सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार
विजयवार, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक रामकृष्ण बघेल, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक भगवानी मसराम, नरेंद्र पुसाम, मनोज मरकाम, सलगूराम घावडे, चालक प्रधान आरक्षक जितेंद्र मर्सकोले, आरक्षक नन्द लाल उईके, विवेक दुबे, मानसिंह परस्ते, अंशू लाल तेकाम, ज्ञान
सिंह मरावी, महिला आरक्षक पुष्पलता मरकाम, लीना चौधरी का सराहनीय
योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment