मण्डला - कलेक्टर हर्षिका सिंह ने भ्रमण के दौरान माध्यमिक शाला भपसा नरहरगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने शाला में बिना सूचना अथवा आवेदन के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक घनश्याम सिंह धुर्वे को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। शिक्षक घनश्याम सिंह धुर्वे द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन नहीं किया गया साथ ही उन्होंने विद्यालय में अतिथि शिक्षक की भर्ती की कार्यवाही भी नहीं की। कलेक्टर ने विद्यालय में शिक्षकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी शालाओं में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित
की जाए। लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर सख्त कार्यवाही करें। निर्धारित
पाठ्यक्रम पूर्ण कराते हुए विद्यार्थियों का उपलब्धि स्तर बढ़ने का प्रयास करें।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान तथा पाठ्यक्रम आधारित
प्रश्न पूछे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पुस्तक तथा गणवेश वितरण सहित अन्य
प्रोत्साहन योजनाओं के संबंध में जानकारी ली।
No comments:
Post a Comment