जनसुनवाई में प्राप्त हुए 51 आवेदन, निराकरण के निर्देश - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, September 21, 2021

जनसुनवाई में प्राप्त हुए 51 आवेदन, निराकरण के निर्देश


मण्डला - राज्य शासन के निर्देशानुसार 21 सितम्बर से प्रत्येक जिले में जनसुनवाई कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है। जिला स्तर पर योजना भवन में जनसुनवाई आयोजित की गई। इसी प्रकार एसडीएम स्तर पर भी जनसुनवाई के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनी गई। 

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुनः जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण करते हुए हितग्राही को उनकी पात्रतानुसार लाभ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि जनसुनवाई के मार्क किए गए पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कार्यवाही से अवगत् भी कराएं।

इसी प्रकार निराकृत प्रकरणों की जानकारी पोर्टल पर अपडेट कराएं। कलेक्टर ने पीडीएस वितरण, पेंशन, आर्थिक सहायता, अतिक्रमण, रोजगार तथा अन्य विषयों से जुड़ी समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सहायक कलेक्टर अग्रिम कुमार, अपर कलेक्टर मीना मसराम, जिला पंचायत सीईओ सुनील दुबे, एसीईओ श्री मरावी तथा संबंधित उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment