स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार... देखे वीडियो - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, January 18, 2023

स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार... देखे वीडियो

मण्डला - कोतवाली निरीक्षक जनकसिंह रावत को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसका नाम ललित यादव पिता मुकेश उम्र 19 साल निवासी ईडन गार्डन मंडला जिसने पीले रंग की शर्ट व काले रंग की जीन्स पहने हुये हैं जो एक प्लास्टिक की पॉलीथीन में अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर स्मैक पीने वाले व्यक्तियों को बेचने के लिये पांच पीर वाले बाबा की मजार के आगे रोड पर जवाहर वार्ड में खड़ा है। तत्काल दबिश दी जाए तो सफलता मिल सकती है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतू थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक जनक सिंह रावत द्वारा उप निरीक्षक प्रीति वर्मा, खुशबू बिसेन, सहायक उप निरीक्षक भूनेश्वर वामनकर, आरक्षक  अमित गरयारमानसिंहसुंदर भलावीजफर खान की टीम गठित कर रवाना किया गया। जो कि मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये का व्यक्ति जाते हुये दिखा जिसको रोककर उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम ललित यादव पिता मुकेश उम्र 19 साल निवासी ईडन गार्डन मंडला होना बताया जोकि मुखबिर की सूचना से मेल होना पाया गया जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक की पॉलीथीन में 94 सफेद रंग के कागज की पूडिया जिसके अंदर 10.67 ग्राम स्मैक ब्राउन शुगर कीमती लगभग 23,500/- रूपये की मिली। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी।


खबरों से अपडेट रहने के लिए Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

No comments:

Post a Comment