मंडला – ग्राम केवलारी में पति पत्नी के विवाद में पति ने पत्नी की हत्या कर दी है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को अंजनिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत चिकनया नाला जगन्नाथर में लकड़ी काटने गए पति-पत्नी के आपस में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की गुस्से में आकर पति ने अपनी पत्नी का गला दवाकर हत्या कर दी है. मृतिका पत्नी का नाम श्रीमती रेखा उइके बताया जा रहा है. जो अपने मायके में रह रही थी. और पति भी यही ग्राम केवलारी में रह रहा था. आए दिन इनका विवाद हुआ करता था. सूत्रों अनुसार आरोपी पति दिलीप उइके पिता गंगाराम उम्र 35 वर्ष निवासी मोटोटोला चौकी हिरदेनगर थाना महाराजपुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और जाच में जुटी.
रिपोर्ट- गजेन्द्र पटेल, अंजनिया
No comments:
Post a Comment